
जालंधर :(अनिश ठाकुर)महानगर जालंधर में ऐसा कोई भी 2 नंबर का काम नहीं है जोकि नहीं हो रहा। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, वार्ड-वार्ड में जहां अवैध शराब का धंधा चलता है ठीक वैसे ही अवैध लाटरी का कारोबार हर रोज फलफूल रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तेहत नशा तस्करो के ऊपर लगातार पिले पंजे का केहर टूटता दिख रहा है । नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई हो रही है। कई अवैध लॉटरी के कारोबारीयों पर भी कार्रवाई हो चुकी है। पर सेंट्रल विधानसभा हलके के अंतर्गत आते रामामंडी में अवैध लाटरी का कारोबार कई दिनों से चल रहा है। सुबह शाम आपको यहां पर लाटरी के नंबर की चाह में पहुंचने वाले लोगों की भीड़ दिख जाएगी। सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चोरी छिपे, सबके सामने, फोन पर, व्हाट्सएप से लाटरी का कारोबार हो रहा है। बताया जाता है कि इस धंधे को चलाने वालों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हुए हैं जिनके माध्यम से कारिंदे अपने ग्राहकों को दुकान तक लाते हैं। जब आप दुकान के अंदर जाएंगे तो आपको वहां कुछ मेज पड़े नजर आएंगे जिन पर कंप्युटर पड़े नजर आएंगे। इसके अलावा दीवारों पर विभिन्न लाटरी के नंबरों वाला चार्ट बना दिख जाएगा। कहा तो यह भी जाता है की यहाँ पर करिंदो ने अपनी Z+ सुरक्षा के लिए गुंडे भी पाल रखे है। ताकि अगर इनके खिलाफ कोई आवाज़ उठाये तो उस व्यक्ति को ही वहा से उठा दिया जाये। लोगो का केहना तो यह भी है की जब कोई इनके खिलाफ आवाज़ उठाने की कोशिश करते है तो यहाँ के करिंदो का कहना है की 'सड़ा चलदा 'ए' तका असि ता करदे"। अब सवाल ये उठता है कि दिनदिहाड़े चल रहे इस गोरखधंधे पर कार्रवाई कब होगी जोकि गरीबों की दिहाड़ी पर रोज डाका डाल रहा है। इस मुद्दे को लेकर इस इलाके के नगल शामा पुलिस चौकी के प्रभारी से जब बात की गई। तो उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। और यह कहकर टाल दिया कि यह किसी कैबिनेट मंत्री के शहर पर चल रही है। अब क्या सच है और क्या झूठ यह तो उनको ही पता है। पर सवाल तो यह उठता है कि अगर पंजाब सरकार की ओर से 2 नंबर के काम करने वाले कारोबारीयों के ऊपर कारवाई हो रही है तो इस लॉटरी के अवैध कारोबार के ऊपर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही।

0 Comments