
120 फुटी रोड स्थित गुरु रविदास जी कम्युनिटी हाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित*दलित अफसर के परिवार को न्याय के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रिंकू ने लिखी है चिट्ठी*
*जालंधर, 16 अक्टूबर 2025।* हरियाणा के दलित आईपीएस अफसर स्वर्गीय वाई पूरण कुमार को जालंधर में श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की अगुवाई में जालंधर के 120 फुटी रोड स्थित गुरु रविदास जी कम्युनिटी हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहर की कई सोसाइटियों ने आईपीएस अफसर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि हरियाणा में दलित आईपीएस अफसर वाई पूरण कुमार को कुछ उच्च वर्ग के अफसरों ने प्रताड़ित किया। जिससे उन्होंने सुसाइड कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक दलित अफसर को प्रताड़ित कर उसे सुसाइड करने पर मजबूर किया गया।
इस मौके पर श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड कल्चरल सैंटर में शहर के लोगों ने वाई पूरण कुमार को श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस मौके पर करतार सारंगल, प्रताप सारंगल, जगदीश दलिया, ओम प्रकाश लोच, मदन लाल लोच, सुखदेव थापा, भजन लाल, कैप्टन दया राम, मदन जालंधरी, मंजीत सिंह टिट्टू, ओम प्रकाश भगत, संतोष चंद भगत, गुरबचन जल्ला, विजय कुमार भगत, दीपक कुमार दीपू, ठाकुर भगत, लाभ चंद व विक्की भगत ने श्रद्धांजलि दी।

0 Comments