(ANISH THAKUR) जालंधर में 13 वर्षीय लड़की के साथ हुए रेप और बाद में उसकी जान से मार देना बहुत ही दुखदाई है आज साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद और पंजाब प्रधान श्री हिंदू तख्त जालंधर में उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और आज उनके परिवार से मुलाकात कर परिवार को हौसला दिया और परिवार के साथ हर दुख सुख में खड़े होने का आश्वासन दिया और वहीं पंजाब सरकार से भी मैं गुजारिश करता हूं कि तुरंत उसको फांसी दी जाए श्री हिंदू तख्त के प्रधान होने के नाते उनके परिवार के साथ अफसोस किया दुख प्रकट किया और पूरी तरह हर तरह साथ चलने का आश्वासन दिया चाहे कहीं तक भी जाना पड़े हम उनके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
0 Comments