जालंधरः सुबह-सुबह चली गोलियां, 2 युवकों की मौत

 जालंधरः सुबह-सुबह चली गोलियां, 2 युवकों की मौत









महानगर में गोलियां चलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला लंबा पिंड के अधीन आते क्षेत्र शहीद उधम सिंह नगर से सामने आया है। जहां देर रात दोस्तों ने इकट्ठे होकर ड्रिंक की थी। लेकिन अलसुबह आपस में बहस हो गई। जिसके बाद दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर गोलियां चला दी। इस घटना में 2 युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय शिवम निवासी मोता सिंह नगर और 22 वर्षीय विनय तिवारी निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है। गोली चलने की घटना शहीद उधम सिंह नगर शैलानी माता मंदिर के नजदीक हुई है।फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 फायर हुए है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी कोई अधिकारी नहीं कर रहा। एसीपी नार्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंच गए है और मामले की जानकारी के जुट गए है।

Post a Comment

0 Comments