काला संघिया रोड पर कटी एक और अवैध कालोनी..छोटे बड़े हर प्रकार के प्लाट काटे गए, कई प्लाटों की चारदीवारी भी हुई शुरू..

 

 काला संघिया रोड पर कटी एक और अवैध कालोनी..



जालंधर (अनीश ठाकुर): अवैध कालोनियों की बहार आई हुई है। दरअसल निगम में मेयर तक का चुनाव हुआ नहीं है और अफसर भी कहां कहां जाकर कार्रवाई को अंजाम दें। इसलिए निगम के खजाने को कालोनाइजर हर तरह से चूना लगा रहे हैं। अब काला संथिया रोड पर नई अबैध कालोनी कटने का मामला सामने आया है। कालोनी में छोटे बड़े हर प्रकार के एसट काटे गए है। दरअसल जेई कालोनी के साथ एक्सटेंशन बनाई गई है और धीरे-धीरे कई एकड़ जगह कवर कार ली गई है। इस कालोनी के बारे में अताया जाता है कि प्लाट बेचने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क साधा गया है और उन्हें कहा गया है कि सस्ते एकटों के साथ साथ किश्तों में भी प्लाट दे दिए जाएंगे। कालोनी निगम की हद के अंदर आती है इसलिए इसका सीधा आर्थिक नुकसान निगम को हो रहा है। अब निगम की टीम को चाहिए इस मामले में रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई करे। दरअसल इस कालोनी को काटा तो काफी समय पहले गया था लेकिन प्लाटिंग निगम चुनाव के दौरान शुरू हो गई थी। एक तरफ सारा शहर चुनाबी शोर में डूबा हुआ था वहीं दूसरी तरफ इस कालोनी में प्लाटिंग करके सरकार के राखजाने को रगड़ा लगाया जा रहा था। अब देखते हैं नया मेयर जब कुसी पर बैठता है तो ये ऐसी अवैध कालोनियों पर क्या कार्रवाई करता है?


छोटे बड़े हर प्रकार के प्लाट काटे गए, कई प्लाटों की चारदीवारी भी हुई शुरू..

Post a Comment

0 Comments