रामां मंडी में पर्दे के पीछे चल रहा अवैध लाटरी का कारोबार,
दीवारों पर लिखे हुए नंबर, गरीबों की दिहाड़ी पर दिनदिहाड़े डाका।

जालंधर: (अनीश ठाकुर) महानगर जालंधर में ऐसा कोई भी 2 नंबर का काम नहीं है जोकि नहीं हो रहा। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, वार्ड-वार्ड में जहां अवैध शराब का धंधा चलता है ठीक वैसे ही अवैध लाटरी का कारोबार हर रोज फलफूल रहा है। सेंट्रल विधानसभा हलके के अंतर्गत आते रामामंडी में अवैध लाटरी का कारोबार कई दिनों से चल रहा है। 'यह दुकान रामा मंडी पुल के बिल्कुल नीचे हैं'। सुबह शाम आपको यहां पर लाटरी के नंबर की चाह में पहुंचने वाले लोगों की भीड़ दिख जाएगी। सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चोरी छिपे, सबके सामने, फोन पर, व्हाट्सएप से लाटरी का कारोबार हो रहा है। बताया जाता है कि इस धंधे को चलाने वालों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हुए हैं जिनके माध्यम से कारिंदे अपने ग्राहकों को दुकान तक लाते हैं। जब आप दुकान के अंदर जाएंगे तो आपको वहां कुछ मेज पड़े नजर आएंगे जिन पर कंप्युटर पड़े नजर आएंगे। इसके अलावा दीवारों पर विभिन्न लाटरी के नंबरों वाला चार्ट बना दिख जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि दिनदिहाड़े चल रहे इस गोरखधंधे पर कार्रवाई कब होगी जोकि गरीबों की दिहाड़ी पर रोज डाका डाल रहा है। कोई इनके पर्दे के पीछे का राज जग जाहिर ना कर सके उसके लिए इन्होने कई गुंडे भी पाल रखे हैं।अफसोस की बात है कि काई पोर्टल वाले पत्रकार भी इनकी इस गोरख धंधे में मदद कर रहे हैं।और अपने ही साथी को पत्रकार होने की धमकी भी दे रहे हैं।अब देखने वाली बात तो हां है कि इस इलाके को लगता।रामा मंडी थाना और इसकी पुलिस कब तक इस गोरख धंधे को बंद करवाती है।

0 Comments