आयोग के पूर्व चेयरमैन बोले, भूषण कुमार को सजा दिलाने तक जारी रखा जाएगा संघर्ष।

(Anish Thakur) 24 Oct: आयोग के पूर्व चेयरमैन बोले, भूषण कुमार को सजा दिलाने तक जारी रखा जाएगा संघर्ष। एससी एसटी आयोग से अपील, दलित उत्पीड़न की धारा जोड़ी जाए केस में। जालंधर। गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत ने बाल आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह का धन्यवाद किया है कि उनकी दख्लअंदाजी से भूषण कुमार के खिलाफ पासको एक्ट का दर्ज किया गया है। कीमती भगत ने कहा कि 23 अक्तूबर को बाल आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने केस दर्ज कर उसकी प्रति ई मेल करन‍े के आदेश दिये थे, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की नींद खुली। कीमती भगत ने कहा कि एक बच्ची जिसकी उम्र 14 साल की है और उसके साथ रेप हुआ। 23 अगस्त को रेप हुआ और 5 अक्तूबर तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिसमें भूषण कुमार की बर्खास्ती होनी चाहिए थी। किसी अधिकारी ने भूषण कुमार को कुछ नहीं कहा, यही वजह रही कि वह बच्ची के जिस्मानी अंगों से छेड़छाड़ करता रहा और उसकी मां को एकांत में बुलाकर अपनी हवस बुझाने की कोशिश में लगा रहा। कीमती भगत ने कहा कि जहां एक तरफ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पुलिस की छवि सुधारने के लिए जमीन पर दौड़धूप कर रहे हैं वहीं भूषण कुूमार जैसे मुलाजिम वर्दी की आड़ में जिस्म के भूखे हैं। 14 साल की बच्ची की मानसिक हालात कैसे होंगे, यह सोचकर रूह कांप जाती है। उसको बार बार थाने बुलाकर एसएचओ ने उसको गोदी में बैठाकर चूमा और खुद मेडिकल करने की कोशिश की। कीमती भगत ने कहा कि संघर्ष की अभी शुरूआत है। अभी एसएसी एसटी एक्ट लगवाया जाएगा क्योंकि एक दलित महिला के जिस्म के शोषण की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं, जब तक भूषण कुमार जैसे भेड़िए को सजा नहीं हो जाती पूरी ताकत से केस लड़ा जाएगा और आराम से बैठा नहीं जाएगा। कीमती भगत ने बाल आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह से मांग की कि जिन अधिकारियों के कारण 23 अगस्त से लेकर 5 अक्तूबर तक बच्ची के साथ रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया, जो इसके जिम्मेदार हैं उनको तत्काल सस्पेंड के आदेश जारी किए जाएं। कीमती भगत ने इस केस में साथ देने वाले लोक इंसाफ मंच के प्रधान जरनैल फिल्लौर, रामजीदास, मास्टर हंस राज मित प्रधान व पुरुषोत्तम फिल्लौर महासचिव का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि सारी टीम आगे एकजुट होकर केस की पैरवी करेगी

Post a Comment

0 Comments