(अनिष ठाकुर) 24 अक्टूबर
जालंधर के बस्ती इलाके में बॉलीवुड फिल्म “स्पेशल 26” जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है! यहां आधा दर्जन युवकों ने खुद को CIA स्टाफ की टीम बताकर जुआ अड्डे पर धावा बोल दिया। खास बात ये कि इस फर्जी रेड में एक असली पुलिस मुलाजिम भी वर्दी पहनकर शामिल था — जो दरअसल एक IAS अधिकारी का गनमैन निकला!
सूत्रों के मुताबिक, बस्तियात इलाके में घुले की चक्की के पास चल रहे जुए के अड्डे पर पिस्टलधारी युवकों ने रेड मारी और करीब तीन लाख रुपए कैश व तीन मोबाइल लूट ले गए। भगदड़ मचने के बाद जब मामले की भनक थाना भार्गव कैंप पुलिस को लगी, तो जांच में खुलासा हुआ कि रेड करने वाले में से एक असली पुलिसकर्मी भी था, जो पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रह चुका है।
पुलिस ने आरोपी मुलाजिम को हिरासत में ले लिया है, जबकि करतार नगर के एक युवक की भी पहचान हुई है। सीसीटीवी फुटेज में फर्जी पुलिस टीम को जुआरियों को गाड़ी में ले जाते साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा — “जल्द ही इस फर्जी CIA गैंग के और राज खुलेंगे।”
0 Comments